खाध विभाग की बड़ी कार्रवाई
  MILAVAT

खाद विभाग की टीम ने किया नकली पनीर जप्त 

 

मिलावट खोर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे   लगातार विभाग द्वारा धरपकड़ के बावजूद ये मिलावट खोर एक बड़ी मिलावटी पनीर की खेप ले जा रहे थे  मगर इस बार ये मिलावट खोर सफल नहीं हुए और विभाग के अधिकारियों के हांथ लग गए   विभाग ने पहले  इनकी रैकी की और फिर चार पहिया वहान से जा रहे मिलावट खोरो को नकली पनीर के साथ पकड़ लिया   

मिलावट खोरी के खिलाफ सरकार सख्त रवैया अपनाती जा रही है   काफी समय से शहर में हो रही मिलावट खोरी के गोरखधंधे को खत्म करने का बीड़ा स्वास्थ्य मंत्री ने उठाया हुआ है   कई महने से मिलावट खोरी पर अंकुश लगाने में फूड डिपार्मेंट पुरजोर मेहनत कर रहा है   आज सुबह मुखबिर की सूचना के अनुसार फ़ूड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने पीलूखेड़ी और कुरावर से आ रहे 4 क्विंटल पनीर को जांच में की   पनीर संदिग्ध दिखा जिसको फ़ूड डिपार्टमेंट ने जप्त कर कार्यवाही की मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि समय-समय पर यह कार्यवाही की जाएगी