लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त
लगातार हो रही बारिश से सुकमा में नदी नाले उफान पर है तुंगल डैम से पानी ओवर फ्लो होने की वजह से बड़ा इलाका जलमग्न हो गया है जिसके चलते क्षेत्र में जन जीवन अस्त व्यस्त है
सुकमा मे पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण यहां के सभी नदी नाले ऊफान पर हैं तुंगल डैम से पानी ओवर फ्लो होने की वजह से शहर जल मग्न हो गया लोगों के घरों में पानी घुस गया है पानी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया गया है हालाँकि पानी रुकने की वजह से पानी का स्तर गिरा है और रहवासियों को थोड़ी सी राहत मिली है सडकों पर पानी भरने की वजह से आवाजाही प्रभावित हुयी है जलमग्न हुई सडकों के पानी को प्रशासन की मदद से निकाला जा रहा वहीँ मौसम विभाग का कहना है अभी बारिश का दौर जारी रहेगा