किशोर दा को भावभीनी श्रद्धांजलि
मशहूर गायक और अभिनेता किशोर कुमार के जन्मदिवस पर खंडवा में उनकी समाधि पर दूध-जलेबी का भोग लगाया गया और उन्हें सुरमई श्रद्धांजलि अर्पित की गई
दूध जलेबी का भोग लगा कर मशहूर गायक और अभिनेता किशोर कुमार के जन्मदिवस पर उनको याद किया गया उनकी समाधि को फूलों से सजाया गया इसके बाद प्रशंसकों ने उन्हें गीतों के जरिए स्वरांजलि दी प्रसिद्ध गायक विनोद राठौड़ समाधिस्थल पर किशोरदा को श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे किशोर कुमार का जन्म खंडवा में हुआ था और यहीं से उन्होंने अपने जीवन की शुरुवात की रंगमंच हो या गायकी हर जगह उन्होंने अलग छाप छोड़ी भारतीय सिनेमा किशोर कुमार के योगदान को कभी भूल नहीं पायेगा