Since: 23-09-2009
हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत
बड़वानी के निवाली में बस और जीप की भीषण टक्कर हुई जिस मे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई इस टक्कर में जीप का एक हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया बताया जा रहा है बस की तेज रफ़्तार के कारण यह हादसा हुआ
निवाली थाना क्षेत्र के खड़ीखाम घाट पर एक बस और जीप की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई हादसा इतना दर्दनाक था कि जीप का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें एक साइड बैठे लोगों ने टक्कर के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना में घायलों को निवाली से प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया है मृतकों के नाम विजय पाटीदार, सुरेश रूपसिंह भिलाला, किशोर ड्राइवरऔर नारायण गंगाराम पाटीदार हैं ये सभी धार के निवासी हैं ये कुक्षी से तोरणमाल जा रहे थे हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जीप चला रहे ड्राइवर के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका घायल भी घबराए हुए थे, कुछ समय तो उन्हें होश ही नहीं था कि उनके साथ इतना बड़ा हादसा हो गया है
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |