स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के प्रयास
 TS SINGH DEV

सिंहदेव ने कहा व्यवस्था दुरुस्त करेंगे 

 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में अभी काफी कमी है जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है  उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति को उचित इलाज मिले इसके लिए कांग्रेस सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है 

 छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत, स्वास्थ्य एवं जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव  ने कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात की   वहीं सिंहदेव ने कलेक्टोरेट मे समीक्षा बैठक भी ली  इस दौरान  टी एस सिंहदेव के साथ विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी मौजूद रहे  बैठक के पूर्व टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी को स्वीकार करते हुए जल्द ही समुचित व्यवस्था बहाल करने की बात कही  समीक्षा बैठक मे स्वीकृत कार्यों को समय सीमा मे पूरा करने के भी निर्देश  उन्होंने दिए 

 गौरतलब है कि जांजगीर के जिला हॉस्पिटल मे टीएमटी मशीन आकर रखी हुई है   मगर इंस्टाल नही किये जाने से इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है  .यहाँ की  एक्स रे मशीन भी खराब  पड़ी है   वहीं ब्लड बैंक मे भी लेब टैक्निशियन और पैथोलाजिस्ट की कमी की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है   सिंह देव ने इन कमियों को तत्काल पूरा किये जाने की बात कही