धारा 370 हटाने के लिए मोदी का संघर्ष
अब बात तस्वीरों के वायरल होने की कश्मीर से धारा 370 को हटाने और एक देश एक विधान का सपना नरेंद्र मोदी ने बहुत पहले देखा था अब जब कश्मीर से धारा 370 की वापसी हो रही है तो मोदी के संघर्ष की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं धारा 370 हटे इसके लिए मोदी ने लम्बा संघर्ष किया है
मोदी सरकार और बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के सबसे अहम वादे को पूरा करते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने का ऐतिहासिक फैसला कर लिया जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले धारा 370 को हटाकर आज मोदी सरकार ने तमाम अटकलों, अफवाहों और कयासों पर विराम लगा दिया इस फैसले के बाद अब पीएम मोदी के बीजेपी संगठन में काम करते हुए दशकों पुरानी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें वो धारा 370 हटाने के लिए कहीं संघर्ष और आंदोलन करते नजर आ रहे हैं तस्वीर में पीएम मोदी जहां बैठे हुए नजर आ रहे हैं उसके पीछे जो बैनर दिख रहा है उसमें साफ तौर पर लिखा हुआ नजर आ रहा है कि 370 हटाओ आतंकवाद मिटाओ और देश बचाओ मोदी की एक अन्य तस्वीर भी वायरल हो रही है जो श्रीनगर के लाला चौक की है जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी वहां तिरंगा फहराने गए थे यह तस्वीरें मोदी के 370 के खिलाफ संघर्ष की दास्तान बयान कर रही हैं