जहरीली गैस से परिवार के 3 लोगों की मौत
 JAHREELI GAS

कुएं से निकल रही थी जहरीली गैस  

 

कुएं में जहरीली गैस से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत होने से क्षेत्र में हंगामा मच गया   सूचना  मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है  

बालाघाट के लांजी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है   यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जहरीली गैस से मौत हो गई  बताया जा रहा है की  ये तीनों लोग कुएं में उतरे थे   यहां पहले से ही जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था   जब तक ये लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बेहोश हो गए   कुछ देर बाद तीनों की ही मौत हो गई  घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हंगामा मच गया  पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है  मृतकों की पहचान बेनीराम, जियाराम और विकास के रूप में हुई है