स्वास्थ्य मंत्री ने अफसरों की ली बैठक
 SWASTHYA  MANTRI TULSI SILAWAT

मिलावटखोरी पर अब स्पेशल टीम 

 

मिलावटखोरी पर मध्यप्रदेश सरकार एक्शन मोड में है  स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने भोपाल में अधिकारीयों के साथ बैठक की और कहा कि इसके लिए अब स्पेशल टीम काम करेगी   

मिलावटखोरी पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक्शन में है    लगातार छापामार कार्रवाई चल रही है   कई स्थानों पर मिलावटखोरी करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत मामला भी दर्ज हुआ है  अब भोपाल में भी ऐसी ही छापामार कार्रवाई होगी   स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इसे लेकर भोपाल कलेक्टर, कमिश्नर और डीआईजी के साथ एक बैठक की  बैठक में ये तय किया गया है कि भोपाल में भी मिलावटखोरों के लिए छापामार कार्रवाई होगी   इसके लिए संभाग स्तरीय एक टीम बनाई जाएगी  जिसमें प्रशासन, पुलिस और खाद्य विभाग के अफसर शामिल होंगे