गंदगी में बनाई जा रही थी मिठाईयां
 CHAPAMAR

स्पाट फाइन कर 46 हजार का जुर्माना

 

दूषित खाद्य सामग्री पर रोक लगाने नगर निगम और  स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम ने जबलपुर  में छापामार कार्रवाई की  होटल में बन रही खाद्य सामग्री  के किचन  को देखकर आपके होश उड़ जायेंगे   किचन में सीलन भरी गंदगी के बीच मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री बनाई जा रही थी   किचन में गंदगी पाए जाने पर अधिकारीयों ने  चालानी कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूला  

जबलपुर में  दूषित खाद्य सामग्री पर रोक लगाने  के लिए  नगर निगम और   स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम ने शहर के 6 होटल, बेकरी, डेरी में छापामार कार्रवाई की   अधिकारीयों  ने जब  होटल, बेकरी के किचन देखे तो दंग रह गए   मिठाइयां ऐसी जगह बनाई जा रही थी जिसको देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे   किचन में सीलन भरी गंदगी के बीच मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री बनाई जा रही थी   अधिकारियों ने होटल-बेकरी संचालकों पर स्पाट फाइन कर 46 हजार रुपए का जुर्माना वसूला    सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अमित जैन की अगुवाई में  गोलबाजार स्थित चन्द्रकला स्वीट्स, हीरा स्वीट्स होटल और दीनदयाल चौक स्थित राम डेरी में छापा मारा गया   इसी तरह सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आरपी गुप्ता की टीम ने नौदराब्रिज स्थित हीरा स्वीट्स, गौरव बेकरी, मनोहर बेकरी में दबिश दी   किचन में गंदगी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई कर अधिकारीयों  ने होटल-बेकरी संचालकों पर स्पाट फाइन कर 46 हजार रुपए का जुर्माना वसूला