केंद्र ने एक झटके में निपटाई कश्मीर समस्या
 370 E- TENDER

EWO कमलनाथ की कपिला गाय:नरोत्तम 

मुद्दों से ना भटकाए,दम है तो करे  कार्यवाई  

 

पूर्व जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 370 धारा को हटाने को लेकर कहा की  पीएम  मोदी और गृह मंत्री  अमित शाह ने कश्मीर की  70 साल पुरानी समस्या को एक झटके में ख़त्म  कर दिया    देश के नागरिक मोदी और शाह को धन्यवाद दे रहे है   इ टेंडरिंग घोटाले को लेकर नरोत्तम ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को चुनौती दी और कहा की सबूत हो तो मेरे खिलाफ कार्यवाई कर के दिखाएँ   

धारा 370 हटाने को लेकर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने  बयान देते हुए कहा की पूरा देश केंद्र के इस कदम की सराहना कर रहा है   70 साल की कश्मीर की समस्या को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक ही झटके में निपटा दिया   देश का हर नागरिक  मोदी और शाह का धन्यवाद कर रहा है   ई टेंडर घोटालें को लेकर नरोत्तम ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा की  ई टेंडर में कुछ नहीं मिला   तो आयकर विभाग की मदद से सरकार पुराने मुद्दे उखाड़ रही  है  मैं छात्र जीवन से राजनीति कर रहा हूं  नरोत्तम ने चुनौती देते हुए कहा की सुबूत हो तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करे  मिश्रा ने कहा की EWO  कमलनाथ की कपिला गाय हो गयी है  

 मेरे यहां आज तक कोई छापा नहीं पड़ा है    सरकार मुद्दों से भटकती है  मुकेश शर्मा के यहां जो छापा पड़ा उसमें मेरा नाम इन्टेन्सनली शामिल किया गया  कांग्रेस का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ ध्यान भटकाना है   इसलिए ई टेंडर की बात की जा रही है  ई टेंडर में 7 विभाग भी शामिल है लेकिन उनमे से किसी  विभाग के अधिकारियों को शामिल नहीं किया गया  ई टेंडर के माध्यम से मेरे चरित्र की हत्या करने की कोशिश की जा रही है.