RBI का बड़ा फैसला,कम हो सकती है EMI
 RBI REPO RATE

रेपो रेट में की 35 बेसिस पॉइंट की कटौती, 

 

रिजर्व बैंक ने लगातार चौथी बार ब्याद दरों में कटौती की है  इस बार इसमें 35 बेसिस पॉइंट की कटौती हुई है  इसकी बाद आम लोगों को ईएमआई में कुछ राहत मिलेगी    

रिजर्व बैंक ने आम आदमी को बड़ा तोहफा दिया है   मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 0.35 फीसद की कटौती का ऐलान किया है   गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने  चालू वित्त वर्ष की तीसरी नीति समीक्षा के लिए बैठक की जिसमें यह फैसला लिया गया   यह लगातार चौथी बार है जब रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है  इससे पहले रिजर्व बैंक लगातार तीन बार में रेपो रेट 0.75 प्रतिशत घटा चुका है  रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद रेपो रेट 5.75 से 5.40 के स्तर पर आ जाएगी वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 5.15 के स्तर पर आ जाएगी  इसका सीधा असर लोन चुकाने वालों की ईएमआई पर नजर आएगा