नर्मदा बचाओ ने शुरू किया सत्याग्रह
बड़वानी में राजघाट का पुल डूबा गया है इसके बाद नर्मदा बचाओ आंदोलन ने अनिश्चित कालीन सत्याग्रह शुरू कर दिया है इनकी माँगा है कि सरदार सरोवर के गेट खोले जाएँ ताकि लोग इसकी डूब में न आएं
नर्मदा नदी पर बना राजघाट का पुल डूब गया है यहाँ जल स्तर 127.500 मीटर पर पहुंच गया है बड़वानी और उसके आसपास लगातार बढ़ते नर्मदा के जल स्तर के बीच नर्मदा बचाओ आंदोलन ने राजघाट में सत्याग्रह शुरू कर दिया है ये सभी सरदार सरोवर बांध के गेट खोलने की मांग कर रहे हैं, बांध के गेट नहीं खुलने तक सत्याग्रह जारी रहेगा बड़वानी राजघाट में नर्मदा बचाओ आंदोलन का यह आकस्मिक डूब को लेकर सत्याग्रह शुरू हुआ