सुषमा स्वराज के निधन से शोक की लहर
 SUSHMA SWARAJ

सुषमा को बेटी बांसुरी ने दी मुखाग्नि 

अंतिम विदाई देने पहुंचे पीएम व अन्य

एक प्रखर और मुखर राजनेता का निधन 

 

पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता  सड़सठ वर्षीय सुषमा स्वराज का मंगलवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया 

 उनके निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है   दिल्ली के लोधी रोड़ श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार  किया गया   सुषमा स्वराज  के अंतिम संस्कार की रस्मों को उनकी बेटी बांसुरी ने पूरा किया   सुषमा स्वराज भारतीय राजनीति का ध्रुव तारा थीं उनकी कमी सभी को खलती रहेगी   

सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देने के लिए लोधी घाट श्मशान घाट पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृहमंत्री अमितशाह   रक्षा मंत्री समेत कैबिनेट मंत्री और विपक्षी दलों के सभी नेता मौजूद रहे   इनके बीजेपी के वरिष्ठ नेता अलावा लालकृष्ण आडवाणी भी अंतिम संस्कार में पहुंचे  अंतिम संस्कार से पहले पूर्व विदेश मंत्री को राजकीय सम्मान दिया गया और उनकी पार्थिव देह को तिरंगे में लपेटा गया  इस दौरान उनके पति और बेटी उन्हें अंतिम सलामी देते नजर आए  इससे पहले सुषमा स्वराज की पार्थिव देह भाजपा मुख्यालय में रखी गई  जहां बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे   

इससे पहले सुषमा स्वराज की पार्थिव देह 12 बजे तक उनके आवास रही  जहाँ लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किये   इससे पहले  सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज को उनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की  इसके बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुषमा स्वराज के आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की  उनके अलावा उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू, मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल यादव, अरविंद केजरीवाल समेत कईं नेतओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी  इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी सुषमा स्वराज के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे  

सुषमा स्वराज के निधन की खबर से ही पूरे देश में शोक छा गया  उनके निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर पक्ष और विपक्ष के बड़े नेताओं का तांता लग गया और सभी ने उनके अंतिम दर्शन किए   एमडीएच मसाला कंपनी के मालिक  छियानबे  वर्षीय महाशय धर्मपाल गुलाटी भाजपा मुख्यालय पहुंचे और यहां सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी   पूर्व विदेश मंत्री सुषमा को श्रद्धांजलि देते वक्त धर्मपाल गुलाटी खुद की भावनाओं पर काबू नहीं रख सकें और भावुक होकर रोने लगे  सुषमा के जाने का गम उनके आंसुओं में साफ नजर आ रहा था  

सुषमा स्वराज के निधन के साथ एक विडंबना यह रही कि कुछ ही घंटों पहले उन्होंने ट्वीट कर मंगलवार को अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन बताया था  एक अन्य विडंबना यह भी है कि दिल्ली ने एक माह के भीतर दो पूर्व महिला मुख्यमंत्रियों को गंवा दिया   20 जुलाई को शीला दीक्षित का निधन हो गया था   मंगलवार शाम को केंद्र सरकार को ट्वीट कर अनुच्छेद 370 हटने पर बधाई देने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा  अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उन्हें बेहद नाजुक हालत में एम्स में देर रात सवा दस  बजे भर्ती कराया गया   वहां डॉक्टरों ने उन्हें  कार्डियक पल्मोनरी रेसिस्टेशन  देकर उनकी हालत स्थिर करने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों को कामयाबी नहीं मिली   करीब 11 बजे उनका निधन हो गया   पिछली लोकसभा में मप्र के विदिशा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकीं सुषमा स्वराज ने अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते ही वर्ष 2019 में आम चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था 

 उन्होंने अप्रैल, 2016 में एम्स से ही किडनी ट्रांसप्लांट कराया था