सुकमा इलाके में बारिश।,सड़क पर नाव
 Weather

शबरी नदी उफान पर,कोंटा पानी पानी  

 

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज वारिश का दौर जारी है  सुकमा में शबरी नदी उफान पर है  और कोंटा इलाके में पानी भर गया है   और सड़कों पर नाव चल रही है   

नक्सल प्रभावित सुकमा इस समय नई मुसीबत से दो दो हाथ कर रहा है  इस इलाके में हो रही  बारिश ने जान जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है  सुकमा जिला मुख्यालय के साथ ही सुकमा जिले की कोन्टा तहसील जल मग्न हो चुकी है  यहां शबरी नदी पूरे उफान पर है  आलम यह है कि शहर मे ही बोट के सहारे शासकीय कर्मचारी और आम आदमी आना जाना कर रहे है  ये मोटरबोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रही हैं  बस और कारें बीच सडक पर ही बन्द होकर खडी हो गई हैं   इलाके का सम्पर्क चारों दिशाओं से कट चुका है.