डोभाल पर गुलाम नबी ने साधा निशाना
 GULAM NABI AAJAD

पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो

 

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद में शोपियां की सड़क पर NSA अजीत डोभाल के खाना खाने के वीडिओ पर कहा कि पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो  इसके बाद बीजेपी ने सवाल उठाया कि कांग्रेस का यह मानना है की कश्मीर के लोग बिकाऊ हैं  आजाद के बयान के बाद कांग्रेस और विवादों में घिर गई है   

370 के मामले पर कांग्रेस दो खेमों में बंट गई है   कांग्रेस के युवा नेता मोदी सरकार के कश्मीर पर लिए गए फैसले से खुश हैं और वो चाहते हैं पुराने नेता इस मसले पर जनभावनाओं को समझें लेकिन पुराने नेता अपनी पर अड़े हैं   सीनियर कोंग्रेसी गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के वीडिओ पर निशाना साधा और कहा कि  \'पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो   अजीत डोवाल बुधवार को कश्मीर के शोपियां में पहुंचे थे  वायरल वीडियो में डोभाल आम लोगों से मिलते दिखाई दिए थे और सड़क पर उन्होंने लोगों के साथ खाना भी खाया था   इस पर अब कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सरकार पर हमला किया  सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को दिया जाने वाला विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने और राज्य पुनर्गठन विधयेक का कांग्रेस द्वारा विरोध किया गया है  

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल बुधवार को कश्मीर के शोपियां में पहुंचे थे वहां उन्होंने ताजा हालात का जायजा लिया   उन्होंने  जनता और पुलिस कर्मचारियों से भी मुलाकात की  इस वीडिओ पर गुलाम नबी आजाद की टिप्पणी के बाद बीजेपी ने सवाल उठाया है कि क्या कांग्रेस ये मानती है कि कश्मीर के लोग बिकाऊ हैं