छोटी दुकानों पर कार्यवाई,बड़ों को छोड़ा
मिलावटखोरों पर कार्यवाही के मामले में भी छतरपुर में भेदभाव किया जा रहा है ...खाद्य विभाग सिर्फ छोटे दुकानदारों पर कार्यवाई कर रहा है और बड़ों को छोड़ रहा है खाद्य विभाग ने अब तक एक भी बड़े व्यापारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है विभाग का कहना है की प्रतिष्ठानों पर कार्यवाई भोपाल से सैंपल रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी
कमलनाथ सरकार के निर्दश के बाद अब छतरपुर मे भी फूड विभाग ऐक्शन मे आ गया है नगर की आधा दर्जन मावा दुकानो और एक मिठाई की दुकान पर छापा मार कारवाई करते हुये विभाग ने सेम्पल लिए लेकिन गौर करने वाली बात है फूड विभाग द्वारा मिठाई और मावा का बड़ा काम करने वाले प्रतिष्ठानों पर कोई कारवाई नही की फूड विभाग का कहना है ,कि ऐसी कारवाई लगातार जारी रहेगी मावे के सेंपल लिए जा रहे हैं और भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद आगे भी कारवाई की जायेगी