पुलिस की गुंडागर्दी का वीडिओ वायरल
 GRP POLICE

ट्रेन में लोगों को परेशान करती पुलिस 

 

G R P पुलिस ट्रेन में आम लोगों के साथ बुरा बर्ताव तो करती ही है |  जब मौका मिलता है उनके साथ मारपीट भी करती है  |  इस वीडिओ में एक पुलिस वाला महिला यात्री को टांग अड़ा कर गिराता नजर आ रहा है |  

G r p पुलिस कर्मियों का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है  |  ये वीडिओ  हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर यूपी संपर्क क्रांति ट्रैन की बोगी का है 

 सीट पर बैठने के विवाद में कुछ महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों ने न सिर्फ यत्रियों से अभद्रता की  बल्कि उनके साथ मारपीट भी की  बोगी में हंगामे के बाद बाहर से  एक यात्री ने इसका वीडियो बनाया तो उसमे भी एक पुलिस वाला महिला यात्री को पैर मरता नजर आ रहा है |  पुलिस वालों ने विडिओ बनाने से भी रोकने की कोशिश की  इस तरह की घटनाएं आम हैं लेकिन पुलिस वालों का घटियापन कभी कभी केमरे में कैद हो जाता है|