बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत
 TIGER DEATH

सबसे उम्रदराज बाघिन T 23 की मौत

मध्यप्रदेश अब नहीं है टाइगर स्टेट 

एक महीने में आए चार बाघों की मौत 

 

आंकड़ों के हिसाब से मध्यप्रदेश अब टाइगर स्टेट नहीं है |बांधवगढ़ की सबसे उम्रदराज बाघिन का खिताब हासिल करने वाली बाघिन टी-23  की मौत हो गई है |  पिछले एक महीने में मध्यप्रदेश में चार बाघ मारे गए हैं |  

बांधवगढ़ की सबसे उम्रदराज बाघिन का खिताब हासिल करने वाली बाघिन टी-23 की मौत हो गई है |  प्रबंधन के मुताबिक रूटीन चैकअप के बाद वन्य जीव चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता एवं स्टाफ अपने अन्य कार्यों में व्यस्त थे, उसी दौरान बाघिन मौत हुई |  देर रात बाघिन की अवस्था में कोई परिवर्तन न होता देख कर्मचारियों ने बाघिन के मौत की खबर प्रबंधन को दी | प्रबंधन के रिकार्ड के मुताबिक बाघिन T23 का जन्म वर्ष 2002 में हुआ था और बांधवंगढ़ में पर्यटकों के बीच यह काफी प्रसिद्ध बाघिन थी |  तीन बार के प्रजनन में इसने पार्क को 9 बाघ दिए हैं जो आज बांधवंगढ़ में अपनी शोभा बढ़ा रहे हैं  |  बाघिन को मार्च महीने में टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने धमोखर रेंज के दुब्बार बीट से रेस्क्यू कर घायल अवस्था में बठान इनक्लोजर में रखा था |   जहां वन्य जीव चिकित्सक डॉ नितिन गुप्ता की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा था |  मध्यप्रदेश में पिछले एक महीने में अब तक चार बाघ मारे जा चुके हैं