पाक के रवैये पर भारत की कड़ी आपत्ति
भारत ने पकिस्तान से दो टूक कहा कश्मीर हमारा है | पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी है | पाकिस्तान के इस फैसले पर भारत ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है और कहा है कि आतंकवाद के बहाने ढूंढने के लिए पाकिस्तान ये सब काम करता है|
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बौखलाए हुए आतंकवाद के समर्थक पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंधों में कमी कर दी | पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी है| पाकिस्तान के इस फैसले पर भारत ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है और कहा है कि आतंकवाद के बहाने ढूंढने के लिए पाकिस्तान ये सब काम करता है | विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमने रिपोर्ट देखी है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर एकतरफा कार्रवाई करने का फैसला किया है | भारत सरकार और संसद के हालिया फैसले जम्मू और कश्मीर में विकास के अवसरों का विस्तार करने की प्रतिबद्धता से प्रेरित हैं, जिन्हें पहले वंचित किया गया था | बयान में कहा गया है कि अगर जम्मू और कश्मीर में विकास को लेकर कोई कदम उठाए जाएं और पाकिस्तान में ये नकारात्मक रूप में जाए तो इसमें कोई हैरान नहीं होनी चाहिए | वो सीमापार आतंकवाद को सही ठहराने के लिए ऐसे कदम उठाता है | विदेश मंत्रालय ने कहा कि 370 से संबंधित हालिया घटनाक्रम पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला है | भारत का संविधान हमेशा संप्रभुता का मामला था, है और रहेगा | उस अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप करने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी |भारत सरकार ने पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों की निंदा की है |