अब समझौता एक्सप्रेस रद्द ,फ़िल्में भी बैन
इंजन भेज अपने यात्रियों सुरक्षित ले आया भारत
कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने से आतंकवादियों के समर्थक देश पकिस्तान को सबसे ज्यादा तकलीफ हुई है | बौखलाए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर भारतीय फिल्मों को भी पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया है | हालांकि पकिस्तान की इन हरकतों से भारत की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला | कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद से एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी बढ़ गई है | इसी कड़ी में आज आने वाली समझौता एक्सप्रेस के लिए पाकिस्तान द्वारा ड्रायवर और गार्ड नहीं दिया गया था | इसके चलते भारतीय यात्री फंस गए थे | पाकिस्तान ने हमेशा के लिए समझौता एक्सप्रेस को कैंसल करने की बात कही है | इस बीच ट्रेन में फंसे यात्रियों को भारत लाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए क्रू के साथ इंजिन को भेजा था | इसके जरिये ट्रेन में फंसे यात्रियों को वाघा से अटारी लाया गया | पाकिस्तान जहां इस मसले को यूएन में ले जाने की कोशिश कर रहा है | वहीं इस बीच उसने भारत से राजनयिक और व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं | वहीं एक बार फिर पाकिस्तान सीमा पर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है | पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भारत भेजने का फैसला किया है. जिसके बाद अब अजय बिसारिया इस्लामाबाद से लाहौर रवाना हो चुके हैं. वो वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत पहुंचें | गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस पर रोक लगाने के साथ ही पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी | भारत ने आगे कहा, \'अनुच्छेद 370 से संबंधित फैसला पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला है