तालाब में मिला युवक का शव
 SUICIDE

युवक ने की खुदकशी 

 

छतरपुर के किशोर सागर तालाब मे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई  |  पुलिस का कहना है कि युवक ने तालाब में कूदकर आत्महत्या की है | 

किशोर सागर तालाब में शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है  | कोतवाली पुलिस ने  मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से  बाहर निकलवाया   | मृतक की पहचान गोविंद कुशवाहा के रूप मे हुई  |  मृतक कल से घर से लापता था ,मृतक के परिजनो का कहना है ,कि गोविंद जुआ और शराब का आदी था   | इन्हीं कारणों से उसने खुदकुशी कर ली