पटरियों पर युवक का शव मिला
 RAILWAY LINE SHAV

परिवार का आरोप युवक की हत्या हुई 

 

छतरपुर के ईशानगर में रेल ट्रेक पर एक युवक का शव मिला  |  युवक के परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर उसके शव को रेल की पटरियों पर फैंका गया ताकि पूरा मामला आत्महत्या जैसा लगे  | 

ईशानगर मे रेलवे ट्रेक  पर मिले शव को जब खुदकशी का मामला बताया गया तो मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया  | परिजनों का कहना है मृतक  मोनू राजा की गांव के तीन लोगो ने हत्या कर उसका शव को रेलवे ट्रेक  पर फैक दिया  |  इनका यह भी आरोप है कि मृतक के पिता की भी हत्या हुई थी  |  वह अपने पिता की मौत की लड़ाई लड़ रहा था  इसी वजह से मौनू की भी हत्या की गई  |  इसी मांग को लेकर मृतक के परिजनो ने थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया   | बाद मे पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया तब  जाम खुल सका