बस्तर के कई इलाके हुए पानी पानी
बस्तर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का मंत्री कवासी लखमा और सांसद दीपक बैज ने हवाई दौरा किया | और बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए ... बस्तर के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है जिसके कारण जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया है |
बस्तर संभाग में लगातार बारिश के चलते सुकमा जिले में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है | जंगल समेत रहवासी इलाके में पानी भर गया है | राज्य सरकार प्रभावितों की मदद में लगी है | उद्योग मंत्री लखमा और बस्तर के सांसद बैज ने इलाके का हवाई दौरा किया | मंत्री, सांसद और विधायक ने हवाई सर्वे के दौरान प्रभावित इलाकों के वीडियो और फोटो भी लिया, ताकि मुख्यमंत्री को रिपोर्ट के साथ वीडियो और फोटो के माध्यम से प्रभावित इलाकों के दृश्य दिखाए जा सके | इन लोगों ने अधिकारीयों को बाढ़ प्रभावितों को तत्काल उचित मदद देने के निर्देश दिए