डॉक्टर के खिलाफ नर्सों ने की शिकायत
रायपुर के शासकीय आयुर्वेद कॉलेज अस्पताल में पदस्थ डॉ. सोमेश के विरुद्ध नर्सों ने बदसलूकी की शिकायत की थी | शिकायत का आधार एक वीडियो है , जो एक नर्स ने बनाया था | इसमें डॉ. सोमेश को मूंगफली खाते हुए दिखाया गया, उसके कमरे में ड्यूटी में तैनात पांच नर्सें बैठी हैं | जिस नर्स ने वीडियो बनाया, वह बोल रही है- डॉक्टर एक किलो मूंगफली ले आए हैं | हमें कमरे में बैठा लिया है |
यह मामला बड़ा ही रोचक है | डॉक्टर नर्सों को बैठकर मूंगफली खा रहे हैं और कह रहे हैं कि जब तक मेरी मूंगफली खत्म नहीं होती, कोई यहां से जाएगा नहीं इस मामले में नर्सों की शिकायत के बाद | डॉक्टर ने भी नर्सों के विरुद्ध लिखित शिकायत की | डॉक्टर के आरोप हैं कि नर्सें जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी नहीं करती हैं .| कुछ के विरुद्ध तो नामजद शिकायतें हुई हैं | इस पूरे मामले में चार अगस्त को कॉलेज प्राचार्य डॉ. जीएस बघेल ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी | कमेटी ने जांच शुरू कर दी है | मामला छत्तीसगढ़ सरकार के भी संज्ञान में है |
सूत्रों के मुताबिक जांच कमेटी बारी-बारी से बयान ले रही है | बीते दिनों से लगातार छुट्टियां होने की वजह जांच कमेटी की बैठक नहीं हुई | संभव है कि अगले हफ्ते तक जांच पूरी हो जाएगी और इस मूंगफली काण्ड की सच्चाई भी सब के सामने आ जाएगी