जोगी ने बस्तर मे पासपोर्ट आफिस खोलने की मांग
 AMIT JOGI

 विधायक अमित जोगी ने माना विदेश मंत्री  का आभार 

 

 छत्तीसग़ढ के मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद  | छत्तीसग़ढ लगातार विकास की रह पर हैं  | फिर भी हमेशा से बस्तर के लोगो को पासपोर्ट बनवाने की सुबिधा का आभाव लगता था  | उनकी इस समस्या को देखते हुए  |  विधायक अमित जोगी ने विदेश मंत्री को ट्वीट कर बस्तर में पासपोर्ट ऑफिस की मांग की थी  | 

छत्तीसग़ढ जनता कांग्रेस के वधायक अमित जोगी ने  |  बस्तर मे पासपोर्ट आफिस खोलने के लिए  विदेश मंत्री डा. एस. जय . शंकर को ट्वीट किया था | जिस पर त्वरित कार्यवाही करवाने और जल्द ही सुविधा देने की बात पर   | विधायक अमित जोगी ने  विदेश मंत्री डा. एस. जय . शंकर    उनका आभार माना हैं  | आपको बतादे की छत्तीसग़ढ विभाजन के बाद अमित जोगी के पिता अजीत जोगी छत्तीसग़र के मुख्यमंत्री थे  |  उस वक्त भी बस्तर को पासपोर्ट कार्यालय की जरुरत थी