खाद्य विभाग कार्यालय के पास नकली मावा
खाद्य विभाग की दुकानदारों से है सांठ -गांठ
जबलपुर खाद्य विभाग ने छापामार कार्यवाई करते हुए रीवा में 17 क्विंटल नकली मावा जप्त किया | नकली मावे के पीछे खाद्य विभाग रीवा के अधिकारीयों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है | खाद्य विभाग के कार्यालय के बगल में नकली मावे का धंधा किया जा रहा था | नकली मावा का ये धंदा खाद्य विभाग की मिली भगत से हो रहा था ...
रीवा में नकली मावा बनाने का गोरख धंधा सामने आया है | खाद्य विभाग कार्यालय के बगल में विभाग के अधिकारीयों की मिलीभगत से ही यह कारनामा किया जा रहा था | खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी साहू की अनदेखी के चलते शहर में नकली मावे का धंधा जोरों से चल रहा था | शिकायतों के बाद रीवा के अधिकारी चुप रहे | वहीं जबलपुर खाद्य विभाग ने रीवा में छापेमार कार्यवाई करते हुए नकली मावे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |
रीवा में ही दर्जनों की संख्या में ऐसी दुकानें है | जिनकी जांच नहीं की जाती है | माना जा रहा है की दुकानदारों ने विभाग के साथ सेटिंग कर रखी है |
बताया जाता है | कि कुछ दुकानदारों के उपर सत्ताधारी दलों व अन्य पहुंच वाले लोगों का भी हाथ है | ऐसे में अधिकारी छोटे कारोबारियों पर ही कार्रवाई कर जरुरी आंकड़े तैयार कर लेते है | अफसरों को मिलावटखोरों की जानकारी होने के बावजूद वे कार्रवाई नहीं कर रहे हैं |