सैफुद्दीन स्वच्छता की अलख जगाने निकले हैं
देश भर में जब सब ईद मना रहे थे | उस समय चौंसढ़ वर्षीय सैफुद्दीन फैज ने नमाज अता की और सफाई अभियान में जुट गए | फैज भोपाल के कारोबारी हैं और पिछले ढाई सालों से स्वच्छ भारत के लिए सफाई अभियान में लगे हुए हैं |
देशभर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है ऐसे में कारोबारी सैफुद्दीन फैज भोपाल रेलवे स्टेशन पर साफ- सफाई करते रहे | स्वच्छ भारत के लिए बीते ढाई साल से वे बिना संगठन के अकेले ही नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चला रहे हैं | फैज रोजाना सुबह 9 बजे से शहर में सफाई का काम शुरू कर देते हैं | हर रोज कि सी न कि सी गली में वे कचरा बंटोरते दिख जाएंगे | ईद पर भी उनका अभियान जारी रहा | उन्होंने बताया कि मुझे अपने इस अभियान में ही खुशी मिलती है | मेरा मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है | यदि लोग अपनी गंदगी को खुद ही साफ कर लें तो पूरा देश ही स्वच्छ हो जाएगा | फैज स्वच्छता के लिए कि सी से कोई मदद नहीं लेते हैं |
बुजुर्ग फैज ने बताया कि उन्हें शुरू में यह काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा | परिवार के लोग ही उनसे घृणा करने लगे थे | कई लोगों ने धमकी भी दी | लेकिन मेरा मकसद ईमानदारी से स्वच्छता की अलख जगाने का है, इसलिए जब तक हाथ-पैर चल रहे हैं, मैं अपना यह अभियान जारी रखूंगा | रेलवे स्टेशव पर सफाई करते हैं सैफुद्दीन जी बाकायदा टिकिट भी लेते हैं |स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान में योगदान दे रहे सैफुद्दीन फैज को रविवार को डीआरएम उदय बोरवणकर ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर शाल और बुके देकर सम्मानित किया |