धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या
 HATYA

अज्ञात हत्यारों की तलाश में पुलिस 

 

जबलपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं  | अब घर में घुसकर बदमाशों  ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी  |  माना जा रहा है घर में लूटपाट की नियत से घुसे बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है  | 

माड़ोताल  की कृष्णा कॉलनी में एक आश्रम नुमा मकान बुजुर्ग की हत्या कर दी गई |  धारदार  हथियार से बुजुर्ग के ऊपर कई वार किये गए  | कृष्णा कॉलनी में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग विष्णु दयाल सोनी  अपनी पत्नी के साथ राधा कृष्ण आश्रम नाम के घर मे रहते थे  |   उनके बेटे बहू अलग रहते थे | जब विष्णु दयाल का बेटा अपने पिता से मिलने शाम को घर गया तो उसके पिता विष्णु दयाल अंदर के कमरे में  जमीन पर पड़े दिखाई दिए | औऱ घर का पूरा समान बिखरा हुआ था | आनन फानन में बेटे ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने घर मे हुई वारदात की बारीकी से जांच करते हुए हत्या करने वाले आज्ञत आरोपी की तलाश जारी कर दी है  | 

माड़ोताल कृष्णा कॉलोनी में घर के अंदर हुई बुजुर्ग की हत्या के बारे में सीएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि विष्णु दयाल सोनी अपने बेटों से अलग मकान में रहते थे उनकी पत्नी बेटो के घर गयी हुई थी | वही जब शाम को बेटा अपने पिता से मिलने गया तो वो घर के अंदर मृत अवस्था में मिले,, वही मृतक के बदन में चोट के निशान बताते हैं की बजुर्ग ने हत्या करने वालों के साथ संघर्ष भी किया  |