खुलेआम अस्पताल में की गुंडा गर्दी,स्टाफ से मारपीट
पुलिस ने मारपीट करने वालों पर दर्ज की FIR
अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद गुस्साए रिश्तेदारों ने डॉक्टर्स और नर्स के साथ जमकर मारपीट की | परिजनों ने आरोप लगाया की अस्पताल प्रबंधन ने पैसे के लिए इलाज शुरू नहीं किया | और मरीज की मौत हो गई | उधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है की मरीज की अस्पताल आने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी | मृत बताये जाने पर परिजनों ने स्टाफ के साथ मारपीट की |
भोपाल के आईएसबीटी स्थित पालीवाल अस्पताल में 60 साल की महिला नर्मदी बाई की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया | करीब 30 लोगों ने अस्पताल में घुसकर नर्स व अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की | मंदिर के पास रखे गमले तोड़ दिए गए | करीब आधे घंटे तक परिजनों का हंगामा चलता रहा | मारपीट की घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई | पुलिस के पहुँचने के बाद मामला शांत हुआ | परिजनों ने आरोप लगाया था की इलाज शुरू करने लिए उनसे 50 हजार रुपये मांगे गए | जिससे इलाज में देरी के कारण मरीज की मृत्यु हो गई | वहीं अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है | प्रबंधन का कहना है की मरीज की अस्पताल लाने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी | परिजनों ने अस्पताल में स्टाफ के साथ मारपीट की और मंदिर में रखे गमले तोड़ दिए | रिसेप्सनिस्ट और गार्ड को चांटे मरे गए | बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर डॉक्टर्स ने मारपीट के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की | पुलिस ने बताया की मारपीट करने वालों पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है |