जम्मू कश्मीर के नागरिकों की आवाज सुनी जाए
जम्मू कश्मीर पर देश एक जुट हो रहा है ऐसे में धारा 370 को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान सामने आया है | मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार के इस फैसले को कई लोग पसंद नहीं कर रहे हैं | भारत के विचार को जिंदा रखना है तो जम्मू कश्मीर के नागरिकों की आवाज सुनी जानी चाहिए
मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए हटाए जाने के मामले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर भारत के विचार को जिंदा रखना है तो जम्मू कश्मीर के नागरिकों की आवाज सुनी जानी चाहिए | सिंह ने कहा कि सरकार के इस फैसले को कई लोग पसंद नहीं कर रहे हैं | इस दौरान पूर्व पीएम ने कहा कि इन दिनों देश इन दिनों एक गंभीर संकट से गुजर रहा है |
मोदी सरकार द्वारा 5 अगस्त को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर संकल्प पत्र पेश करते ही देश की सियासत गरमा गई थी | खुद कांग्रेस के भीतर से भी इस बिल के समर्थन में आवाज उठने लगी हैं | एक तरफ जहां कांग्रेस इसका विरोध कर रही थी | वहीं पार्टी के राज्यसभा मे चीफ व्हिप ने ही इसके विरोध में पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया | राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया था |