CISF की भर्ती के दौरान युवक की मौत
 CISF

बैंक नोट प्रेस के ग्राउंड पर चल रही सीआईएसएफ की भर्ती में एक युवक की दौड़ के दौरान   मौत हो गई। युवक का नाम भूरा सिंह बताया जा रहा है यहाँ  आलीराजपुर का रहवासी है |   आशंका जताई जा रही है कि दौड़ के समय उसे हार्ट अटैक आया था।  ओर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 

 उसके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । पुलिस ने  इस  मामले की जांच शुरू कर दी |