मुख्यमंत्री कमलनाथ देखने पहुंचे अस्पताल
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर की कई दिनों से हालत नाजुक बनी हुई हुई हैं | पहले भी गौर की तबियत अचानक बिगड़ने से उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था | गौर स्वस्थ हो कर भोपाल लौटे थे | दोबारा तबियत ख़राब होने पर भोपाल के ही एक निजी अस्पताल में वे भर्ती हैं | फ़िलहाल गौर को वेंटिलेटर पर रखा गया हैं |
पूर्व मुख्यमंत्री की ख़राब हालत से सभी चिंतित हैं और उन्हें देखे अस्पताल जा रहे हैं | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और मुख्य सचिव श्री एस आर मोहंती भी भोपाल स्थित नर्मदा ट्रामा सेंटर पहुंचे | पिछले दिनों नर्मदा ट्रामा सेंटर में भर्ती हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के स्वास्थ्य के विषय मे उनके परिवार से चर्चा की व हाल चाल जाना | नर्मदा ट्रामा सेंटर की क्रिटिकल केअर स्पेशलिस्ट व डायरेक्टर डॉ रेणु शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को विस्तार से गौर की तबियत व उससे जुड़ी सभी छोटी बड़ी चीजों की जानकारी दी |