100 से अधिक गाँव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा
आफत बनती जा रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं | ऐसे में ग्रामीणों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं गावों का मुख्यालय से संपर्क टूट चूका हैं | लोग मज़बूरी में जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर रहे है |मगर प्रशाशन किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं कर रहा | ऐसा लगता हैं की मानो प्रशाशन किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं |
24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर है | हरदा जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर है | जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है | नदियों में पानी होने की बजह से 100 से अधिक गाँव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है | हालात यह है कि लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पर कर रहे है | परन्तु प्रशासन द्वारा नदी की पुलिया पर न तो रेलिंग लगाई गई हैं | और ना ही हादसा होने पर किसी भी तरह के बचाव की कोई भी व्यवस्था की गई हैं |