पेड़ से आ रहा है नल की तरह पानी
कई बार प्रकृति ऐसे नज़ारे दिखती है कि लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं | अलीराजपुर के एक गांव में महुए के पेड़ से नल की तरह पानी आ रहा है | लोग श्रद्धा से इस पानी का सेवन कर रहे हैं और इसे चमत्कार मान रहे हैं | अलीराजपुर जिले के गांव फड़तला के महुडी फलिया में महुआ के पेड़ से पानी निकल रहा हैं.| इसे देख लेग आश्चर्य में पड़ गए हैं | डरते डरते कुछ लोगों ने इस पानी को पिया | पानी एक दम स्वादिष्ट और तरोताजा कर देने वाला है | इस महुए के पेड़ से नल की तरह पानी निकलने की घटना को अब एक महीना होने जा रहा है | इस दौरान न पानी बंद हुआ है न उसका प्रवाह कम हुआ है | लोग इसे स्थानीय देवता की कृपा बता रहे हैं | वहीँ जानकारों का कहना है कि बारिश के सीजन में पानी जमीन में जमा हो जाता है और जब उसे पाइप नुमा पेड़ की जड़ मिली तो पानी उससे बहाना शुरू हो गया |