कुलांसी नदी में बह गया था युवक
गुरुवार शाम को एक युवक कुलांसी नदी में बह गया था | इसके बाद से ही एसडीआऱएफ उसकी तलाश कर रहा था | आज सुबह 36 घंटे बाद युवक का शव नदी में मिला |
गुरुवार को ईंटखेड़ी गांव के पास कुलांसी नदी में बहे युवक का शव 36 घंटे बाद मिल सका | पिछले 36 घंटे से एसडीआरएफ, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोर शव की तलाश कर रहे थे | आज सुबह 6 बजे के करीब ग्रामीणों ने युवक के शव को देखा, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। बता दें कि गुरुवार शाम लखापुर निवासी 35 वर्षीय युवक शेरसिंह मेवाड़ा कुलांसी नदी में बह गया था | जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी और आज सुबह टीम को इसमें कामयाबी मिली | मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने की बात कही | शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और खजुरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |