शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन
मामूली विवाद और कहा सुनी को लेकर एक बुजुर्ग की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी गई | गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया | जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को समझाश देकर | आरोपी की तलाश शुरू कर दी है | ये मामला छतरपुर के चंदला का है |
छतरपुर के चंदला स्थित खुर्द गुढा गांव मे मामूली विवाद पर एक बुजुर्ग की लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या कर दी गई | बताया जा रहा है की कमतू अहिरवार और दादू कुशवाहा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई | जिसके बाद दोनो ओर से लाठी डंडे चलने लगे | इस लड़ाई झगड़े में कमतू के सिर पर चोट लग गई | और कमतू की मौत हो गई | मौत से गुस्साये परिजनो ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया | ये लोग तत्काल हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे | मौकै पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनो को समझाया और हत्या का मामला दर्ज कर | आरोपी की तलाश शुरू की |