अफसरों की गंभीर लापरवाही आयी सामने
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
बड़े नेता के कार्यक्रम में भीड़ और वाहन बढ़ा कर सरकारी अमला अपने नंबर बढ़ाने का काम करता है | लेकिन हद तो तब हो गई जब ढो कर लाये गए ग्रामीण, वाहन समेत आयोजन स्थल पर मौजूद दलदल में फंस गए | और जिम्मेदार अफसर ग्रामीणों को उसी हालत में छोड़ कर खिसक लिए | गुस्साए ग्रामीणों ने जब चक्का जाम किया तब जाकर प्रशासन हरकत में आया | ये कार्यक्रम किसी और का नहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का था |
कई बार अफसरों के पास उलटे भी पड़ जाते हैं | ऐसा ही एक वाक्या तोकापाल में सामने आया | अफसर मुख्यमंत्री के सामने अपने नंबर बढ़ाने कुछ भी कर रहे हैं | लेकिन अफसरों की तब फजीहत हो गई | जब तोकापाल मे एक सरकारी आयोजन के लिये बसों ट्रकों मे लाए गये ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया | दरअसल ग्रामीणों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आयोजन में ट्रक और बसों में भरकर लाया गया था | जिस जगह यह आयोजन था
वहां वाहन खड़ा करने की जगह नहीं थी | और आये हुए वाहनों को दलदल में ही खड़ा कर दिया गया | कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद सभी अफसर और नेता ग्रांमीणो को उसी हालत में छोड़ चले गए | घंटों से दलदल में फंसे ग्रामीणों को जब देखने कोई नहीं आया तो | भूखे ,प्यासे गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया | और प्रदर्शन करने लगे | आला अफसरों को जब इसकी खबर लगी तो वो हरकत में आये | हडबडाये अफसरों ने जाकर स्थिती को नियन्त्रण मे किया |