बाघ बढ़ाओ अभियान हुआ शुरू
छत्तीसगढ़ में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए वन विभाग ने पन्ना अभयारण्य की तर्ज पर काम करना शुरू कर दिया है | वन विभाग ने दूसरे प्रदेश से बाघ लाने का फैसला लिया है और उसके बाद बाघों को लाकर जंगल में ब्रीडिंग कराई जाएगी |
छत्तीसगढ़ से पन्ना गई दो आइएफएस अधिकारियों की टीम वापस रायपुर लौट आई है | टीम ने पन्ना अभयारण्य में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए क्या किया गया, वहां के अधिकारियों ने कौन सी तकनीक का प्रयोग किया आदि की जानकारी जुटाई | अब इन अधिकारियों ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है जल्द ही उस पर काम शुरू किया जाएगा | ताकि छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाई जा सके |
हाल ही में वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने देश में बाघों की संख्या जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ की स्थिति चिंतनीय है | यहां बाघों की संख्या 46 से घटकर 19 पहुंच गई है | बाघ घटने से वन विभाग सकते में आ गया | इसे गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में अधिकारियों को पन्ना अभयारण्य भेजा गया | ताकि वहां की तर्ज पर यहां बाघों की संख्या बढ़ाने का प्लान बनाया जा सके |