जांच के बाद दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाई
इंदौर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में 11 लोगों की आँखों की रोशनी जाने के बाद स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर fir दर्ज करने के निर्देश जारी किये है | सिलवाट ने कहा की उच्च स्तरीय कमेटी इसकी जांच करेगी | और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी |
स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर आई हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द कर FIR दर्ज करने के निर्देश जारी किये हैं | सिलावट ने यह कदम हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने आये 11 लोगों की आँखों की रोशनी जाने के बाद उठाया | तुलसी सिलावट ने कहा की गंभीर मामला है | उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर इसकी जांच कराई जाएगी | इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी |
तुलसी सिलावट ने बताया की चेन्नई के शंकर हॉस्पिटल से नेत्र चिकित्सक बुलाये जा रहे हैं | सरकार का प्रयास है की इन लोगों के आँखों की रोशनी वापस लाइ जा सके | उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन किया | कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल का लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाय |