किडनैपर्स ने मांगे थे दस लाख रुपये
पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है
सरेआम एक बच्चे का अपहरण कर लिया जाता है | बच्चे के परिजनों से दस लाख रूपये फिरौती मांगी जाती है | और अपहरणकर्ता बच्चे की हत्या कर देते हैं | यह सारा घटनाक्रम पुराने विवाद का नतीजा बताया जा रहा है | इस मामले में पुलिस प्रशासन का रवैया बेहद गैरजिम्मेदाराना नजर आया |
सतना जिले के अपरपाटन थाना के चोरहटा गांव से किडनैप बच्चे 13 वर्षीय विकास प्रजापति की किडनैपरों ने हत्या कर दी | बच्चे का अपहरण करने के दूसरे दिन बच्चे के पिता अमित प्रजापति के पास 10 लाख की फिरौती देने के लिए फोन आया था | इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू हुई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया | उसकी निशानदेही पर बंशीपुर गांव के एक कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया | एक किडनैपर अब भी फरार है, पुलिस इसकी तलाश कर रही है | इस मामले ने सतना के चित्रकूट में दो बच्चों के अपहरण और हत्या का मामले की याद ताजा करवा दी है |
मासूम विकास का अपहरण गांव में ही रहने वाले उसके चचेर भाई ने अपने साले के साथ मिलकर किया था | अपहरणकर्ताओं ने पहचान छुपाने के लिए बच्चे हत्या कर दी | इसमें उन्होंने चित्रकूट में हुए जुड़वा भाइयों के अपहरण के बाद हत्या की वारदात का तरीका अपनाया | एक बार फिर अपहरण और हत्या की वारदात से क्षेत्र आक्रोश का माहौल है | बताया जा रहा है कि आरोपी की बच्चे के परिवार से पुरानी रंजिश भी थी आरोपी बच्चे के परिजनों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश करता रहा |
इस मामले में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आई है | क्योंकि बच्चे का अपहरण और हत्या के बाद आरोपी पुलिस के सामने भी बच्चे को खोजने का ड्रामा करता रहा | मृतक बच्चे विकास के परिवार और आरोपियों के बीच जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है | आपसी रंजिश के चलते ही तेजबली ने अपने चाचा के पुत्र के अपहरण और हत्या की योजना बनाई | और मासूम विकास प्रजापति को घुमाने ले गया और उसकी हत्या कर दी |