प्रजापति उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियाँ
पूर्व विधायक डी प्रजापति लोगों पर रुतबा ग़ालिब करने के लिए अपनी गाडी पर विधायक लिखकर घूम रहे हैं | जबकि ऐसा करना नियमों के खिलाफ है ... प्रजापति इलाके के विख्यात आदमी हैं इसलिए पुलिस भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले पाती है |
ये हैं आरडी प्रजापति और उनकी गाड़ी | प्रजापति छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हैं | आलम ये हैं कि विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से विधायकी गए हुए कई महीने बीत गए लेकिन नेता जी का विधायक लिखी नेम प्लेट का मोह नही छूट पा रहा है .| दूसरों को नियम कायदे बताने वाले नेता जी खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ाते फिर रहे हैं | आरडी प्रजापति इसी गाड़ी में बैठकर कलेक्टर आफिस भी जाते हैं और एसपी ऑफिस लेकिन नेता जी की धमक ऐसी है कि उन्हें रोकने का सहस किसी में नजर नहीं आता | इस मामले में पहले पुलिस की बात सुन लीजिये |
छतरपुर में प्रजापति को कोई रोकने टोकने वाला नहीं है | पूर्व विधायक आरडी प्रजापति से इस बारे में बात की तो नेता जी तो सीधा सीधा चोरी और सीनाजोरी करते नज़र आये उनका कहना है की हां गाड़ी मेरी है लेकिन उसमें एक्स एमएलए लिखा है | लेकिन पूरी गाडी देखने कही एक्स एम एल ए लिखा नजर नही आया |