देश परेशान करने वाले हालातों का बना गवाह
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले कुछ सालों में देश में बने हालातों पर चिंता जताई है | पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मनमोहन सिंह ने ये बात कही | उन्होंने मॉब लिंचिंग सहित अन्य घटनाओं का इस दौरान जिक्र किया |
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि \'देश पिछले कुछ सालों में परेशान करने वाले ट्रेंड्स का गवाह बना है | ये हालात बढ़ती असहिष्णुता, साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण, किसी विशेष समूह द्वारा किए जाने वाले हिंसक अपराध और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से बने हैं | इस वजह से हमारी राजनीति को नुकसान पहुंचा है |
राजीव गाँधी की जयंती के अवसर पर विपक्ष ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई कुछ घटनाओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया | कांग्रेस नेताओं ने कहा देश में मॉब लिंचिंग के साथ ही वर्ग विशेष द्वारा किए जाने वाले अपराधों में इजाफा हुआ है |