मनमोहन सिंह का मोदी सरकार पे निशाना
 MANMOHAN SINGH

देश परेशान करने वाले हालातों का बना गवाह

 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले कुछ सालों में देश में बने हालातों पर चिंता जताई है  |   पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मनमोहन सिंह ने ये बात कही  | उन्होंने मॉब लिंचिंग सहित अन्य घटनाओं का इस दौरान जिक्र किया | 

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि \'देश पिछले कुछ सालों में परेशान करने वाले ट्रेंड्स का गवाह बना है   |  ये हालात बढ़ती असहिष्णुता, साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण, किसी विशेष समूह द्वारा किए जाने वाले हिंसक अपराध और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से बने हैं  |  इस वजह से हमारी राजनीति को नुकसान पहुंचा है  |  

राजीव गाँधी की जयंती के अवसर पर विपक्ष ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई कुछ घटनाओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया  | कांग्रेस नेताओं ने कहा देश में मॉब लिंचिंग के साथ ही वर्ग विशेष द्वारा किए जाने वाले अपराधों में इजाफा हुआ है |