ब्रांच मैनेजरों के सुझाव भेजे जायेंगे वित्त मंत्रालय
भारत सरकार की वित्तीय सेवा के निर्देशानुसार , सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शाखा की प्रगति हेतु परामर्श एवं विचार विमर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस मौक पर बैंकिंग क्षेत्रों की चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया | सभी बैंकों के ब्रांच मैनेजरों ने बैंक की प्रगति के लिए अपने विचार रखे |
इंदौर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने बैंको के विकास और प्रगति को लेकर विचार विमर्श किया | आयोजन में बैंकिंग क्षेत्र में आ रही चुनौतियों के बारे में शाखा प्रबंधकों से राय ली गई | चर्चा में बताया गया की नियमों का सरलीकरण किया जाएगा और ग्राहकों का विश्वास बैंको के प्रति बढे यह प्रयास किया जाएगा | सुझाव एवं परामर्श देने के लिए ब्रांच मैनेजरों की शहर में अलग-अलग स्थानों पर बैठक हुई | कार्यक्रम के तहत अपने अंचल अधीन सभी शाखा प्रमुखों ने अपनी राय राखी | केनरा बैंक ने ब्रिलिएंट कन्वेंशन में केनरा बैंक की राष्ट्रीय स्तर की बैठक का आयोजन किया | और समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया | केनरा बैंक भोपाल अंचल के महाप्रबंधक राहुल भावे ने बताया की हमारा प्रयास रहेगा की हम अपनी सेवाएं गांव गांव तक पहुंचाएं | और इसके लिए एक मॉडल भी तैयार किया जा रहा है |
केनरा बैंक की कार्यपालक निदेशक ए मनिमेख्लाई ने बताया की | यह पहली बार है जब ब्रांच के विचार और सुझाव को लिया जा रहा है | शाखा प्रमुखों के विचारों का डेटा कलेक्ट कर वित्त मंत्रालय भेजा जायेगा | सरकार को यदि कोई आइडिया पसंद आएगा तो उस पर नीति-नियम बनाकर अमल शुरू किया जाएगा | मुद्रा ऋण, कृषि ऋण, शिक्षा ऋण, एमएसएमई ऋण पर खास जोर दिया जाएगा |