दो मासूम बच्चियों ने पीएम को पत्र लिखकर माँगी मदद
 NEPAL

कहा नेपाली होने की वजह से हमें स्कूल से निकाला 

स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य की मनमानी

 

 

धार में एक बार फिर  स्कूल प्रबंधन का  लापरवाह रवैया सामने आया है   | दो मासूम बच्चियों ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मदद की गुहार लगाई  है  |   बच्चियों ने चिट्ठी में लिखा की हमें नेपाली होने की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया  |  हद तो तब हो गई जब प्रबंधन ने  दोनों मासूम बहनों को कुरियर से टीसी भेज दी... जब मामले ने तूल  पकड़ा तो स्कूल प्रबंधन बचता नजर आया  | 

भारत और नेपाल के सम्बंध हमेशा से ही अच्छे माने जाते रहे है  | दोनों देशो के बीच बेहतर सांस्कृतिक, राजनीतिक और  आर्थिक रिश्ते कायम है   | लेकिंन धार में दो मासूम बहनो को स्कूल से इसलिए निकाल दिया गया क्यूंकि वह नेपाली है  | बच्चियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर मदद माँगी है | जिसके बाद मामले ने  तूल पकड़ा और अब प्रबंधन अपनी करनी से बचता हुआ नजर आ रहा  | बताया जा रहा है की  ऐमिनेंट पब्लिक स्कूल में  दो नेपाली बहनें अवनिशा खड़का और अनुष्का खड़का नर्सरी में  पढ़ती थी   |  लेकिन यहां इनके साथ अन्य बच्चे और शिक्षकों के द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता. |  बच्चियों ने कहा कि उन्हें स्कूल में नेपाली  नेपाली कहकर चिढाया जाता है   | जब स्कूल के शिक्षकों से इनके माता पिता ने शिकायत की तो शिक्षकों और पेरेंट्स के बीच  इस बात  पर तू-तू मैं-मैं भी हुई   | और इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों बच्चियों को कुरियर से टीसी भेज दी  | वहीं इस पूरे मामले मे जब स्कूल के प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने छात्राओं के पेरेंट्स पर ही अभद्रता करने के आरोप लगा दिए  |   उन्होंने अब छात्राओं के दोबारा प्रवेश देने से  इंकार कर दिया |   वही जब इस मामले मे जिला शिक्षा अधिकारी मंगेश व्यास से बात की गई तो  | उनका साफ कहना था कि  |  ऐसे मामलों में कोई भी स्कूल बच्चों को टीसी देकर निकाल नही सकता| उन्होंने इस मामले की जांच की बात कही और न्याय दिलवाने का भरोसा भी दिया  |