अस्पताल में भरा पानी मरीज परेशान
OPERATION THEATER

ऑपरेशन थियेटर में पानी रोके गए ऑपरेशन   

 

मध्यप्रदेश में हो रही बारिश सरकारी अस्पतालों की पोल खोला रही है   | हरदा में बारिश के चलते  अस्पताल के वार्डों और ऑपरेशन थिएटर में पानी भर गया  | जिससे अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई  | और मरीजों को परेशानी का सामना करना  पड़ा  | पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से  पानी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में पहुँच गया और मरीजों के ऑपरेशन तक रोकना पड़ गए  . 

हरदा  में हुई तेज बारिश के चलते जिला अस्पताल में पानी भर गया  |  जिससे अस्पताल में आये मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा  | अस्पताल के वार्डों सहित ऑपरेशन थिएटर में भी पानी भर गया  |  जिसके चलते  प्रसूता महिलाओं के ऑपरेशन को रोकना पड़ा  |  इसमें अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही साफ़ देखी जा सकती है  |  अस्पताल में भरे पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है  |  वार्डों में बारिश का पानी भरने से वार्डों की हालत देखने लायक नहीं बची  | अस्पताल में पानी भरने से मरीजों में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है  |  वहीं, मरीजों के साथ परिजनों को भी डर सता रहा है कि  | ऐसी स्थिती में उनके अपनों की हालत खराब होगी तो वह क्या करेंगे |