कहा भगवान भी समस्याओं से निजात नहीं सकते
मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत अपने काम से ज्यादा कुछ तो भी बोलने के कारण ज्यादा सुर्ख़ियों में रहते |गोविन्द राजपूत ने कहा है कि अगर भगवान राम भी अगर एक बार अवतार ले लें तो वो भी समस्यायों का समाधान नहीं कर पाएंगे | उन्होंने कहा जहाँ लोग मुख्यमंत्री रहे हैं वहां भी अभी बहुत सारे काम बाकि है।
कमलनाथ की कांग्रेस सरकार के राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत हमेशा अपने बड़बोलेपन के कारण सुर्ख़ियों में रहते हैं |अब उनका एक विडिओ वायरल हो रहा हे जिसमे मंत्री राजपूत कह रहे हैं कि भगवान राम भी अगर एक बार अवतार ले लें तो वो भी समस्यायों का समाधान नहीं कर पाएंगे | जाहिर है जब कोई व्यक्ति लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाता है तो वह इसी तरह के उटपटांग उदाहरण देता है | इशारे इशारे में गोविन्द राजपूत ने पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री तक सब पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के मुख्य्मंत्री जहाँ रहे वहां भी अभी बहुत काम होना बाकी हैं |
गोविन्द राजपूत पिछले दिनों सागर के सुरखी में एक सार्वजानिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और वहां उन्होंने ये बयान दिया | गोविन्द सिंह उन मुख्यमंत्रियों और नेताओं के नाम लेते जो समस्याओं का समाधान नहीं करवा पाते हैं तो ठीक रहता | लेकिन ऐसे में भगवान राम होते तो वे भी समस्यायों का समाधान नहीं कर पाते | एक कहना दर्शाता है कि गोविन्द राजपूत भगवान् राम को आज के नेताओं जैसा हल्का मानते हैं |