समय आने पर मिर्ची बाबा दिखाएंगे पुख्ता सबूत
संत नरेंद्र गिरी पर जान से मारने की धमकी का आरोप
लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची यज्ञ करने तथा समाधि लेने की बात कर एक बार अपनी किकिरी करवा चुके मिर्ची बाबा |
स्वामी वैराग्य नंद ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा की | दिग्विजय सिंह और सिंधिया की हार में ईवीएम मशीनों में बड़ी गड़बड़ी की गई थी | जिसका पुख्ता सबूत उनके पास है | और समय आने पर उसको उजागर किया जायेगा | उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष संत नरेंद्र गिरी और उनके सहयोगियों पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए |
लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर मिर्ची बाबा सुर्ख़ियों में है | स्वामी वैराज्ञानंद मिर्ची बाबा ने ईवीएम मशीनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है | मिर्ची बाबा ने कहा की दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार का मुख्य कारण ईवीएम की गड़बड़ी रही | जिसके पुख्ता प्रमाण उनके पास है | और समय आने पर वे उन्हें उजागर करेंगे |
मिर्ची बाबा ने बताया कि लगभग 5500 से ज्यादा जान से मारने की धमकियां उन्हें प्राप्त हुई है | और 70 सीडीयो में प्रशासन को शिकायत के साथ उन्होंने धमकियों की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है | मिर्ची बाबा ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष संत नरेंद्र गिरी और उनके सहयोगियों पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है |