पंचायत सचिव रिश्वत लेते पकड़ा गया
 RISHWAT

25 हजार लेते पकड़ा गया पंचायत सचिव 

 

लोकायुक्त पुलिस ने एक घूसखोर पंचायत सचिव को 25 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया  |  पंचायत सचिव स्वतंत्रता दिवस पर हुए कामों के बिल पास करने के लिए रिश्वत ले रहा था  | 

छतरपुर के ईशानगर मे पंचायत सचिव को पच्चीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो सागर लोकायुक्त की टीम आज गिरफ्तार किया है  |   ईशानगर पंचायत सचिव अशोक गोस्वामी ने सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र गुप्ता से 15 अगस्त पर मुरम और मिठाई के सत्तर हजार रूपये के बिल पास करने के एवज मे 40 हजार की रिश्वत मांगी थी   |  बाद मे तीस हजार में  सौदा रिश्वत का  सौदा तय हुआ   | इसकी शिकायत पीडित ने सागर लोकायुक्त से कर दी ,सागर लोकायुक्त   पुलिस ने  जाल बिछाकर पंचायत कार्यालय के सामने पंचायत सचिव को पच्चीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड लिया  |  पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत सागर लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर लिया है |