सरकार के कामों से विधायक नाराज
  RAJESH SHUKLA

सपा विधायक शुक्ल का छलका दर्द 

मंत्री सुनते नहीं कोई योजना है नहीं 

 

समाजवादी पार्टी ने कमलनाथ सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है लेकिन सरकार और मंत्रियों से सपा विधायक राजेश शुक्ल भी खुश नहीं हैं |  उनका कहना है अकेले कमलनाथ मेहनत करते रहते हैं  | मंत्री सुनते नहीं हैं और जमीन पर योजनाएं नहीं हैं  | 

मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार से अब कुछ विधायकों का मोहभंग होना शुरू हो गया है |  कमलनाथ सरकार मे सब ठीक ठाक नही चल रहा है ,पहले काग्रेस  विधायक के पी सिंह  ने कमलनाथ सरकार की आठ महीने की  कार्यप्रणाली पर सवाल  खड़े किये तो अब समाजवादी पार्टी के विधायक  राजेश शुक्ला ने भी के पी सिंह के की बातों का समर्थन कर कहा है योजनाएं जमीन पर नहीं हैं और मंत्री किसी की सुनते नहीं हैं  |

राजेश शुक्ल ने कहा  काग्रेस के इतने वरिष्ठ विधायक की पीडा़ साफ दिख रही है   | सरकार बनने के बाद अधिकारी और मंत्री विधायको के काम को तव ज्जो नही दे रहे हैं  |सरकार मे जो चल रहा है ठीक नही है |