चिदंबरम के मामले की सुनवाई अब सोमवार को
INX Media Case में पी चिदंबरम की अंतरिम याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई लेकिन वहां से भी उन्हें फिलहाल कोई राहत नहीं मिली | अदालत इस मामले की सुनवाई अब सोमवार को करेगी | दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका रद्द होने के बाद चिदंबरम ने शीर्ष कोर्ट का रुख किया था |
इसके पूर्व बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया था |
सुनवाई के दौरान वकील कपिल सिब्बल ने पी चिदंबरम को अग्रिम जमानत दिए जाने के पक्ष में तर्क रखे हालांकि इस दौरान कोर्ट ने उनसे पूछा कि पी चिदंबरम को कब तक सीबीआई की कस्टडी में दिया गया गया | इसके बाद कोर्ट ने अग्रिम याचिका को लेकर अगली सुनवाई सोमवार को तक टाल दी |
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पी चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल द्वारा बताया गया है कि पहले 19 महीनों तक अग्रिम जमानत को लटकाया गया | फिर खारिज कर दिया गया था | सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को इसी मामले में चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया था | कोर्ट ने कहा था कि चिदंबरम के खिलाफ लगे सभी आरोप गंभीर है, इनकी गहराई से जांच की जाना चाहिए |